शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने टीम का चयन किया है, इंडिया टीम में हरियाणा के तीन खिलाडी शामिल हैं, जिनमे से सिरसा जिले के गांव मल्लेवाला निवासी अरविन्द कुमार का भी चयन हुआ है, जैसे ही अरविन्द कुमार को इंडिया टीम के लिए सेलेक्ट किया गया, गांव में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी, लोगों ने उनको घर आकर बधाई दी, आज सड़कनामा की टीम ने खिलाडी अरविन्द कुमार से खास बातचीत की, उनके पिता गोपीराम का कहना है कि बेटे ने गांव, जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है, अरविन्द कुमार ने शूटिंग बॉल की तैयारी गांव में ही की थी, गांव में ऐसे काफी खिलाडी है जो तैयारी करते हैं, अरविन्द कुमार के चयन पर खिलाडियों ने उनको बधाई दी है, खुद अरविन्द कुमार ने सरकार ने मांग की है कि शूटिंग बॉल को कॉमनवेल्थ गेम में शामिल किया जाए ताकि खिलाडियों का मनोबल बढे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
इंडिया टीम में खेलेगा सिरसा का अरविन्द, कॉमनवेल्थ गेम में शूटिंग बॉल को शामिल करे सरकार!
Parmod Kumar