आकार 19 फीसदी बढ़कर 10 लाख करोड़ हुआ, खूबियों वाली महंगी गाड़ियां पसंद कर रहे लोग

parmod kumar

0
52

पंजीकृत वाहनों के मामले में चीन और अमेरिका के बाद भारत तीसरे स्थान पर है। भारत में वाहन की कीमत कई उन्नत देशों से कम है।

कम कीमत वाली गाड़ियों की कमजोर मांग से यात्री वाहन (पीवी) श्रेणी में मामूली मूल्य वृद्धि देखी गई। इससे पीवी श्रेणी में मात्रा के लिहाज से 9 फीसदी और मूल्य के हिसाब से चार फीसदी की गिरावट रही। दोपहिया वाहन श्रेणी में मात्रा में 10 फीसदी और मूल्य में 13 फीसदी की वृद्धि रही। जबकि तिपहिया वाहनों में क्रमशः 16 फीसदी व 24 फीसदी की तेजी रही।

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन एक जुलाई से दो फीसदी तक महंगे हो जाएंगे। इनमें बस से लेकर ट्रक तक शामिल हैं। कंपनी ने बुधवार को कहा, इनपुट लागत बढ़ने के कारण दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। कीमतों में वृद्धि वाणिज्यिक वाहनों के सभी मॉडल पर लागू होगी। कंपनी ने इससे पहले उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण अप्रैल में भी कीमतों में दो फीसदी की बढ़ोतरी की थी।