सिरसा में लगे सेलजा भावी सीएम के नारे| बहनजी को सीएम देखना चाहते हैं| Sirsa| Kumari Selja| Birthday|

lalita soni

0
290

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सेलजा का आज जन्मदिन था, उनके समर्थकों ने सिरसा में उनका जन्मदिन हवन यज्ञ कर और लड्डू बांटकर मनाया, इसके साथ दिशा में फल वितरित किये, इस दौरान कुमारी सेलजा के समर्थकों ने कहा कि वे अपनी नेता कुमारी सेलजा को सीएम देखना चाहते हैं, बाकायदा कुमारी सेलजा के समर्थन में कांग्रेस भवन में भारी सीएम के नारे भी लगाए गए, जानिए क्या बोले सेलजा के समर्थक नेता, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|