डबवाली में नगर परिषद् चेयरमेन के चुनाव चल रहे हैं, आज इनेलो समर्थित चेयरमेन उम्मीदवार टेकचंद छाबड़ा ने वार्ड एक और दो में डोर टू डोर वोट मांगे, छाबड़ा के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वो जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं, कहते हैं कि मेरी जीत पक्की है, मार्जन भी बढ़ेगा, लोगों को पहले भी काम करके दिखाया है, आगे भी करेंगे, देखिये ये वीडियो













































