ऐलनाबाद नगर पालिका चुनाव में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, चुनाव प्रचार बंद होने से पहले कांग्रेस समर्थित चेयरमेन उम्मीदवार रामसिंह सोलंकी के साथ खास बातचीत, मैं हर वार्ड में लोगों के घर तक गया हूँ, जनता मुझे ही चुनेगी, मुझे काम करने का तुजुर्बा है, विकास करके दिखाऊंगा, कोई रबड़ मोहर मत चुन लेना, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
ऐलनाबाद में सोलंकी का दावा मजबूत, बोले: मुझे काम करने का तजुर्बा, रबड़ मोहर मत चुन लेना!
Parmod Kumar














































