ऐलनाबाद नगर पालिका का चुनाव चल रहा है, यहां सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं, राज्य चुनाव आयोग ने सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं, यहां बता दें कि इस बार बीजेपी अपने सिंबल कमल के फूल, इनेलो चश्मा और आम आदमी पार्टी झाड़ू के निशान पर लड़ेगी जबकि यहां कांग्रेस के उम्मीदवार रामसिंह सोलंकी को कलाई ‘घड़ी’ का निशान दिया गया है, सभी पार्टियों के अलावा रामसिंह सोलंकी के लिए अपना निशाना ‘घड़ी’ घर घर तक पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा, जानिए क्या है इनेलो का इस चुनाव को लेकर विजन, देखिये ये वीडियो
सोलंकी की ‘घड़ी’ बदलेगी ऐलनाबाद का समय, BJP-INLD और AAP पार्टी सिंबल पर लड़ेगी!
Parmod Kumar
















































