अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिसके लिए शुक्रवार को आवेदन शुरू किए जाएंगे और आवेदन 28 जनवरी तक किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा से चालित सोलर ट्यूबवेल अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन एचपी से 10 एचपी सोलर पंप के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा।