सोनिया मान ने ऐलनाबाद में किया धुआंधार प्रचार, BJP-JJP को घुसने मत दो, बूथ पर कोई एजेंट ना बने!

Parmod Kumar

0
435
हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर किसान आंदोलन में लम्बे समय से संघर्ष कर रही किसान नेता एवं एक्टर्स सोनिया मान ने पंजाबी बेल्ट में किया धुआंधार प्रचार, बोली: गांव में बीजेपी-जेजेपी को घुसने मत दो, गांव में सहमति करके निर्णय लें कोई बूथ पर ना बने एजेंट, मेरा हक़ है, मैं बेटी होने के नाते, मेरे पारिवारिक सदस्यों से अपील करने आयी हूँ, किसान का वोट उसको जायेगा जिसने किसानों के लिए इस्तीफा दिया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह