एक्टर सोनू सूद की कपंनी और NGO के दफ्तरों पर पड़े इनकम टैक्स के छापों के बाद पहली बार उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है. सोनू सूद ने एक मैसेज शेयर किया है जिसके शीर्षक में लिखा है- आपको हर बार अपनी तरफ की सच्चाई बयान करने की जरूरत नहीं है, समय ये कर देगा. सोनू के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी रिप्लाई किया है. अरविंद ने सोनू के ट्वीट रीट्वीट कर लिखा है- सोनू जी आपको और ताकत मिले, आप लाखों भारतीयों के हीरो हैं.
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है- ‘सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है.’ इसी के साथ उन्होंने एक मैसेज भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है- आपको हमेशा अपनी तरफ की कहानी बयान करने की जरुरत नहीं है, समय ये कर देगा. मैंने पूरे दिल और ताकत से इसे देश के लोगों की सेवा करने की कसम खाई है. मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपया किसी जरुरतमंद तक पहुंचने और उसकी जान बचाने के इन्तजार में है. इसी क्रम में मैंने कई ब्रांड्स को मेरी एंडोर्समेंट फीस भी मानवता के कार्यों के लिए दान करने के लिए प्रेरित किया है, ये ही हमें शक्ति देता है. मैं बीते 4 दिनों से कुछ मेहमानों के साथ व्यस्त था इसलिए आप लोगों की सेवा नहीं कर पा रहा था. अब मैं फिर पूरी विनम्रता के साथ वापस आ गया हूं और पूरा जीवन आपकी सेवा में लगाने के लिए तैयार हूं. कर भला, हो भला, अंत भले का भला. मेरा सफ़र जारी रहेगा….जाया हिंद.
सोनू सूद के 6 परिसरों पर हुई थी छापेमारी
बता दें कि आयकर विभाग की टीम बीते दिनों ने सोनू सूद के मुंबई स्थित घर और ऑफिस पहुंची थी और वहां तलाशी ली थी. आईटी विभाग सोनू के 6 परिसरों पर यह कार्रवाई की थी. छापेमारी की आम आदमी पार्टी ने भी कड़ी निंदा की थी साथ शिवसेना ने भी सोनू सूद का समर्थन किया था. 48 वर्षीय सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान आम लोगों की मदद की थी जिसके बाद उन्हें काफी प्रशंसा हासिल हुई थी. हाल ही में सोनू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और वे दिल्ली सरकार के देश के मेंटॉर कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसडर भी बने थे.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लगाए हैं गंभीर आरोप
इस तलाशी अभियान को लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने सोनू के खिलाफ 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आने का दावा किया है. सीबीडीटी ने कहा है कि अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान, कर चोरी से संबंधित आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं. सीबीडीटी ने कहा कि अभिनेता ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्षित ऋण के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए थे.
आयकर विभाग ने कहा कि सूद ने FCRA कानून का उल्लंघन करते हुए विदेशी दानदाताओं से एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर ₹ 2.1 करोड़ जुटाए हैं. आयकर विभाग के मुताबिक़ मुंबई में अभिनेता के विभिन्न परिसरों में और लखनऊ स्थित दफ्तर में दान के पैसे से कंस्ट्रक्शन भी कराया है. सीबीडीटी के मुताबिक मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम समेत कुल 28 परिसरों पर लगातार तीन दिनों तक छापेमारी की गई थी.