सिरसा के एसपी डॉ अर्पित जैन ने नशे के खिलाफ लोगों को शपथ दिलाई है, न ही नशा करेंगे और न ही करने देंगे, इस साल में युवाओं को नशे से बचाने के लिए लड़ेंगे, नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार करेंगे, एसपी ने कहा की उन्होंने अपने गांव में इसकी शुरुआत की है, सिरसा पहले अच्छा शहर माना जाता था, लेकिन अब यहां की जेल में नशे के सबसे ज्यादा कैदी भर दिए हैं, नशे को खत्म करने के लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं, सिरसा देश के ऐसे जिलों में शुमार हुआ है जहां नशे के खिलाफ युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है, नशा को जड़ से ख़त्म करना होगा, इसके लिए आमजन को भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, क्या बोले सिरसा के एसपी डॉ अर्पित जैन, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
https://www.youtube.com/watch?v=PS_k6vQtE6A&t=216s&ab_channel=TheSadaknama