सिरसा के नए एसपी विक्रांत भूषण ने मीडिया से रूबरू होकर कई बड़े ऐलान कर दिए हैं, कहा है कि सिरसा को क्राइम फ्री बनाया जायेगा, यहां तस्करों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, तस्करी में बनायीं गयी काली कमाई भी जाएगी, पुलिस की ऐसे लोगों पर विशेष नजर है जो काले धंधों से पैसा कमा रहे है, उसको अटैच किया जायेगा, इसके साथ गैंगस्टर की धरपकड़ के लिए अलग से फ़ोर्स बनायीं जाएगी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
एसपी ने तस्करों पर बिछाया जाल| फंसने पर जाएगी काली कमाई| Sirsa| Police| Crime| Vikrantbhushan| IPS|
lalita soni