मैंने खुद विधानसभा में बोला था कि मेरे परिवार से कभी पंचायत मेंबर भी कोई नहीं रहा। यह हमारी पार्टी का सिस्टम है कि मुझे इस पद पर बिठा दिया। हमारे केंद्रीय नेतृत्व- देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- अमित शाह जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मेरे लिए सदा प्रेरणादायक रहे माननीय मनोहर लाल जी जिन्होंने हरियाणा को मजबूती से आगे बढ़ाया, हर कमजोर परिवार – व्यक्ति को मजबूती देने का जिन्होंने काम किया हरियाणा को नई दिशा दी, हरियाणा के लोगों के जीवन को सरल और सुगम बनाया, इन सभी का तहदिल से धन्यवाद।
मैंने मनोहर लाल जी से बहुत कुछ सीखा है। इनसे बहुत बारीकी से जानकारियां ली है। जब जब मुझे किसी भी काम में दिक्कत आती थी तो इनसे पूछ कर आगे बढ़ता था। इनका सानिध्य- स्नेह आगे भी मेरे साथ रहेगा। मुझे इस बारे कुछ नहीं पता कि मुझे क्यों और कैसे यह दायित्व दिया गया। मैं तो एक आम साधारण कार्यकर्ता था और हमेशा रहूंगा।
मनोहर लाल जी ने सिस्टम को सुधारने के लिए बहुत से बदलाव किए हैं, उन बातों को आगे बढ़ाने का काम जारी रहेगा। हरियाणा के लोगों को उनकी सोच का बहुत बड़ा लाभ मिला है। अंतिम व्यक्ति तक योजनाबद्ध तरीके से लाभ पहुंच रहे हैं। यह यात्रा आगे बढ़ती रहे, इसकी मैं जिम्मेदारी निभाऊंगा और अन्य प्रदेशों के अच्छे विषय जो भी संज्ञान में आएंगे उन्हें फॉलो करुंगा। पार्टी में बैठकर लगातार चर्चाएं भी होती हैं कि किस दिशा में हमें आगे बढ़ना है उस प्रकार से भी काम होगा।
प्रदेश के लोगों व हमारे कार्यकर्ताओं की लगातार आवाज आ रही थी, क्योंकि हमने पहले भी 10 सीटें प्रचंड बहुमत से जीती थी, इसके साथ-साथ इनके साथ गठबंधन केवल सरकार का था, पार्टी का नहीं था। यह हमारे नेतृत्व का फैसला था। आगे भी सभी 10 लोकसभा सीटें हम बड़े मार्जन से जीतेंगे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा से बड़े बहुमत
भारतीय जनता पार्टी जात-पात की राजनीति नहीं करती। यह कांग्रेस पार्टी का काम है। किस प्रकार से समाज को नुकसान कांग्रेस ने पहुंचाया यह सबके सामने है। आज भी बहुत बड़ी संख्या में जाट भाई हमारे साथ जुड़े हुए हैं। जो कांग्रेस की विचारधारा के हैं वह कांग्रेस के साथ, जो हुड्डा विचारधारा के हैं हुड्डा के साथ, कुछ आईएनएलडी और जेजेपी की विचारधारा के हैं तो उनके साथ जुड़े हुए हैं। हमारे साथ भी बहुत जाट भाई है और लगातार वह लोग हमें सपोर्ट करते हैं
उपहले भी हमने सभी 10 की 10 सीटें जीती थी, अब भी ऐसा ही होगा। मनोहर लाल जी ने प्रदेश में बहुत जबरदस्त काम किया है। देश में हरियाणा गुड गवर्नेंस का सबसे बड़ा उदाहरण है। ट्रांसफर पॉलिसी जैसा बड़ा फैसला लिया गया। आज घर बैठे तबादले होते हैं, नेताओं के चक्कर लगाने की किसी को जरूरत नहीं है। हरियाणा में अद्भुत कार्य हुए हैं और आगे भी आप देखेंगे कि मनोहर लाल जी की सोच को आगे ले जाने का काम किया जाएगा।