चंडीगढ़ और अमृतसर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग, भीड़भाड़ वाले रेलमार्गों पर लिया फैसला

parmod kumar

0
26

इन आदेशों के तहत स्पेशल ट्रेनों का संचालन वाराणसी-चंडीगढ़-वाराणसी, दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा और बिलासपुर-अमृतसर बिलासपुर के बीच किया जाएगा। अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 04211 वाराणसी से 22 जून को दोपहर 2:40 बजे रवाना होकर सुबह 6:30 बजे अंबाला कैंट और 7:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 04212 चंडीगढ़ से 23 जून को सुबह 9:30 बजे रवाना होकर 10:20 बजे अंबाला कैंट और देर रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।