एसपी की धर्मपत्नी डॉ अंशु करेंगी ‘बजरंगी’ को अडॉप्ट, घायल पशु पक्षियों के लिए खोला शेल्टर होम

Parmod Kumar

0
392
हरियाणा के सिरसा में आज ट्रैफिक थाना के साथ लगती रोड पर घायल पशु पक्षियों के ओपन शेल्टर खोला गया है, इसका शुभारम्भ सिरसा के एसपी डॉ अर्पित जैन और उनकी धर्मपत्नी डॉ अंशु सिंगला जैन ने किया, आईपीएस दम्पति में पुरे शेल्टर का निरीक्षण किया, इस दौरान एक बंदर जिसका एक हाथ कटा हुआ है, उसको अडॉप्ट करने का निर्णय लिया, दरअसल, डॉ अर्पित जैन और उनकी धर्मपत्नी डॉ अंशु सिंगला जैन दोनों पशु पक्षी प्रेमी है, इससे पहले उन्होंने फरीदाबाद में भी कई पशु पक्षियों को अडॉप्ट किया हुआ है, देखिये आज सिरसा में एनिमल एंड बर्ड्स वेलफेयर सोसाइटी की और से खोला गया है शेल्टर होम, यहाँ अब घायल पशु पक्षियों का उपचार किया जायेगा, सोसाइटी के प्रधान जसपाल सिंह का कहना है सिरसा में कहीं भी किसी को अगर घायल पशु पक्षी दिखे तो फौरन उनके मोबाइल नंबर 9728123434 पर सम्पर्क करके उनको सूचित करें, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह