श्रीलंका की टीम बेहद कमजोर, तीसरे दिन के खेल में ही मैच का रिजल्ट सामने आ जाएगा

0
340

श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। जीत के लिए 447 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम दूसरे दिन स्टंप्स तक 28 रन बनाने में एक विकेट गंवा चुकी है। कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट सुशील दोषी का मानना है कि यह टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो जाएगा और भारतीय टीम आसान जीत हासिल करेगी।

श्रीलंका के पास भारत का सामना करने की काबिलियत नहीं
दोषी ने कहा कि मौजूदा श्रीलंकाई टीम अपने इतिहास की सबसे कमजोर टीम है। उसके पास भारत की शक्तिशाली टीम का सामना करने का माद्दा नहीं है। इसलिए ज्यादा संभावना है कि मैच तीसरे दिन ही खत्म हो जाएगा। दूसरे दिन के खेल में ब्रेक के दौरान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सफेद गेंद से प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। दोषी का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी भी अब इस मैच को जीता हुआ मान कर चले हैं और उनकी नजरें 26 मार्च से शुरू हो रहे IPL पर हैं।