स्टाइल मारने के मामले में कपूर परिवार की बेटियां सबसे आगे रहती हैं। खासतौर से श्रीदेवी की बेटियां तो रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कभी जाह्नवी कपूर छा जाती हैं। तो कभी खुशी कपूर अदाएं दिखाकर सबको दीवाना बना लेती हैं। इस बार भी यही हुआ। खुशी ने छोटी- सी ड्रेस पहनकर ग्लैमर का तड़का लगाया और इतनी गजब लगीं कि उनके साथ खड़ी पक्की सहेली का भी स्टाइल धरा का धरा रह गया।
सिर्फ मिनी ड्रेस ही नहीं, इसके बाद भी 25 साल की खुशी ने 2 अलग-अलग लुक्स दिखाए और प्रूफ कर दिया कि स्टाइल मारने के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है। बोनी कपूर की बेटी के यह सारे लुक्स लोगों को भी इतने पसंद आ रहे हैं कि उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं।
अब सवाल यह है कि खुशी के साथ खड़ी सहेली कौन है और आखिर श्रीदेवी की बेटी के लुक्स में ऐसा क्या खास है? चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में।
कौन है खुशी की साथ खड़ी पक्की सहेली?
दरअसल, खुशी कपूर अपनी बड़ी दीदी के साथ-साथ और भी कई लोगों के बहुत करीब हैं। मुस्कान चन्ना भी इनमें से एक हैं। खुशी के घर होने वाली हर पार्टी और बड़े इवेंट में दोनों फ्रेंड्स एक साथ नजर आती हैं। मुस्कान कंटेंट क्रिएटर हैं और सोशल मीडिया पर उनके भी लाखों फॉलोवर्स हैं।
अब नए साल के मौके पर भी दोनों दोस्तों ने छोटी-छोटी पिंक कलर की ड्रेस पहनकर जलवा दिखाया। लेकिन खुशी के स्टाइल के आगे मुस्कान का अंदाज थोड़ा कमजोर पड़ गया।
पिंक ड्रेस पहन लगीं गुड़ियां
खुशी ने पहला लुक पिंक कलर की ड्रेस में दिखाया, जो itrhtwo लेबल की है। इस ड्रेस की हॉल्टर नेकलाइन है। स्लीवलेस डिजाइन हसीना के शोल्डर को हाइलाइट करते हुए लुक क मॉर्डन बना रहा है। जबकि लुक में शाइन ऐड करने के लिए खुशी की ड्रेस पर सीक्वेंस वर्क से डीटेलिंग ऐड की गई है। ड्रेस का बॉर्डर भी चमचमाता रखा गया है जिससे खुशी के लुक की ब्यूटी हाइलाइट हो रही है।
गहरे गले वाली ड्रेस पहनकर भी छाईं
वो गहरे गले वाली ड्रेस पहनकर हुस्न का जलवा दिखा रही हैं। इस ड्रेस का स्ट्रैप स्लीव्स वाला डिजाइन है। जबकि ड्रेस को सुंदर बनाने के लिए इसकी नेकलाइन पर लेस लगाई गई है। साथ में कपड़े पर बना हल्की-हल्की लहरों वाला टेक्सचर भी एलिगेंट नजर आ रहा है। बॉडी फिटेड अटायर खुशी के फिगर को हाइलाइट कर रहा है।
ऊपर पहनी फेदर डीटेलिंग वाली जैकेट
लुक में ड्रामा ऐड करना खुशी को बहुत अच्छे से आता है। तभी इस फोटो में वो फेदर डीटेलिंग वाली जैकेट पहनी दिख रही हैं। इस जैकेट का कलर ड्रेस के साथ परफेक्टली मैच कर रहा है। इसका बैगी डिजाइन लुक को कूल और पार्टी रेडी बना रहा है। सर्दियों में ड्रेस पहनकर स्ले करने के लिए आप भी ऊपर से जैकेट कैरी कर सकती हैं।
फिर बन गईं ब्लैक ब्यूटी
अब आप श्रीदेवी की छोटी बेटी का तीसरा लुक देखें। उन्होंने ड्रेस की जगह इस बार शॉर्ट्स और वेलवेट की जैकेट पहनी है। शॉर्ट्स तो प्लेन हैं। लेकिन जारा ब्रांड की जैकेट पर अलग-अलग धागे से एम्ब्रॉयडरी की गई है। स्लीव्स पर भी धागों से काम किया गया है। साथ में हल्का-हल्का शिमर भी ऐड हुआ नजर आया। जारा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस जैकेट को खरीदने के लिए आपको 11,950 रुपये खर्च करने होंगे।
जूलरी ने एन्हांस की लुक की ब्यूटी
किस ड्रेस के साथ कैसे जूलरी पहननी है इस बात का ध्यान भी खुशी जरूर रखती हैं। जैसे उन्होंने पिंक ड्रेस के साथ डायमंड के फूलों की शेप वाले इयररिंग्स पहने हुए हैं। जबकि बाकी दोनों ड्रेसेस के साथ वो गले में पेडेंट पहनकर लुक की ब्यूटी को दोगुना कर रही हैं।














































