आज से शुरू हो रही एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा

Parmod Kumar

0
212

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आज यानी 24 मई 2022 से एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा देश भर में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा गाइडलाइंस को चेक कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर चुका है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं डाउनलोड किया है। वह कर्मचारी चयन आयोग की क्षेत्रिय वेबसाइट के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट और क्षेत्रिय वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं। परीक्षा 10 जून 2022 तक चलेगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्डपैन कार्य या वोटर आईडी लेकर जाना होगा। साथ ही दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी लेकर जानें होंगे। परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के उन्हें केंद्र में प्रवेश की अनुमित नहीं होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।