SSC GD Constable Result 2023: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल का रिजल्ट एक से दो दिन में जारी किया जा सकता है। जानिए क्या है वजह?
जीडी कॉन्स्टेबल का रिजल्ट एक से दो दिन में जारी करने का दावा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि आयोग की तरफ से पीईटी और पीएसटी की तारीख जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक पीईटी और पीएसटी 15 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। ऐसे में आज 7 अप्रैल हो चुके हैं। अगर आयोग एक से दो दिन में रिजल्ट नहीं जारी करेगा तो पीईटी और पीएसटी की तारीख पिछड़ सकती है। क्योंकि अभी आयोग को इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी करना है।
यही वजह है कि जीडी कॉन्स्टेबल का रिजल्ट एक से दो दिन में जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2023 का आयोजन 10 जनवरी, 2023 से 14 फरवरी, 2023 तक देश भर में किया गया था और कुल 50,187 रिक्तियों के लिए लगभग 30 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जीडी कॉन्स्टेबल में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां विभिन्न पैरामिलिट्री में फोर्सेज में की जाएगी। अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग करीब 1 साल चलेगी।
ऐसे चेक कर सकेंगे जीडी कॉन्स्टेबल का रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।
– रिजल्ट आपके सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।