दो साल पहले शुरू किया था चैनल अब धड़ाधड़ छाप रहीं नोट,भारती सिंह ने बताया TV और YouTube से कितनी होती है कमाई!

parmodkumar

0
144

भारती सिंह ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि उन्हें यूट्यूब और टीवी से कितना-कितना पैसा आता है। यह भी बताया कि सबसे ज्यादा कमाई उन्हें किस मीडियम से हो रही है। भारती ने दो साल पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था।

भारती सिंह ने अपने करियर में खूब स्ट्रगल तो देखा ही, निजी जिंदगी में भी बहुत उतार-चढ़ाव और गरीबी देखी, पर आज वह करोड़ों में कमा रही हैं। भारती ने हाल ही एक ‘पॉडकास्ट’ में बताया कि वह टीवी और यूट्यूब से कितनी कमाई करती हैं और उनका रहन-सहन कैसा है।

जब 2 साल की थीं, तभी उनके पिता की मौत हो गई थी। उन्हें और बाकी भाई-बहन को मां ने अकेले ही पाला। भारती ने कई इंटरव्यूज में बताया है कि कभी उनके पास खाने तक को कुछ नहीं होता था। मां दूसरों के घरों में काम करते उन्हें पालती और जो किसी का जूठा खाना बच जाता, उसे खाकर वो गुजारा करते थे…और आज हालात एकदम अलग हैं। भारती सिंह देश की टॉप फीमेल कॉमेडियन और होस्ट हैं। वह करोड़ों में कमा रही हैं और लग्जरी लाइफ जी रही है। खुद के साथ-साथ भारती ने परिवार को भी शोहरत दी है।

भारती सिंह ने बताया YouTube और TV से कितना पैसा आता है

उन्होंने राज शमानी के पॉडकास्ट में बताया कि वह अपनी 40 फीसदी कमाई इसी से करती हैं। भारती से पूछा गया कि अगर आप 100 रुपये कमाती हो, तो टीवी से कितना आता है और यूट्यूब से कितना? तो वह बोलीं, ‘मेरे को 60% आता है टीवी से और 40% यूट्यूब से। मुझे अगर कोई कह दे ना कि ये माइक उतारकर आप यहां से यहां तक धोओगी हर बार तो पैसा आएगा…तो मेरा दिमाग ये है कि मैं मेहनत करने को तैयार हूं।

जितना टीवी से एक दिन में, उतना यूट्यूब से

भारती आगे बोलीं, ‘अगर आप ईमानदारी से यूट्यूब पर काम करो ना तो वो भी उतना ही डेडिकेशन दिखाता है ईमानदारी के साथ। मैं टीवी पर एक दिन में उतना कमा सकती हूं, जितना यूट्यूब पर एक महीने में कमाती हूं। मुझे दोनों ही मीडियम पसंद हैं।