राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन, जानिए किस खेल में कौनसा जिला रहा प्रथम

lalita soni

0
54

1500 मीटर स्केटिंग में फरीदाबाद के अबीर और पंचकूला के आकाशा ने बाजी मारी। स्केटिंग और सांस्कृतिक स्पर्धाओं में स्कूली विद्यार्थियों ने दमखम दिखाया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पांचवीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है।

Haryana: State level sports competitions concluded

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में चल रही पांचवीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन बुधवार को हुआ। तीसरे दिन आयोजित हुई फाइनल स्पर्धाओं में जहां टीमों के बीच कड़ा मुकाबला बना रहा तो वहीं प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी भी उत्साहित नजर आए। प्रतियोगिताओं के चलते दिनभर खेल के मैदान में मेले जैसा माहौल बना रहा।

तीसरे दिन हुई प्रतियोगिताओं छात्र वर्ग की 500 मीटर स्केटिंग में कुरुक्षेत्र के योगित पहले और फरीदाबाद के अबीर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं छात्रा वर्ग में पंचकूला की आकाशा पहले और पानीपत की सियाल दूसरे स्थान पर रही।

वहीं छात्र वर्ग की 1000 मीटर स्केटिंग में कुरुक्षेत्र के योगित पहले और पंचकूला के आयान सिंगला दूसरे स्थान पर रहे, जबकि छात्रा वर्ग में रेवाड़ी की गुजंन सैनी पहले और पंचकूला के राकेश दूसरे स्थान पर रहे। छात्र वर्ग के 1500 मीटर स्केटिंग में फरीदाबाद के अबीर पहले और आयान सिंगला दूसरे स्थान पर रहे। वहीं छात्रा वर्ग 1500 मीटर स्केटिंग में पंचकूला की आकाशा ने पहला और भविष्य ने दूसरा स्थान हासिल किया।
वहीं छात्र वर्ग की पेंटिंग में फतेहाबाद ने पहला, सोनीपत ने दूसरा और सिरसा ने तीसरा स्थान हासिल किया। छात्रा वर्ग में भिवानी ने पहला, फतेहाबाद ने दूसरा और सोनीपत ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। छात्र वर्ग मोनो एक्टिंग में करनाल ने पहला, कैथल ने दूसरा, जींद ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि छात्रा वर्ग में रोहतक ने पहला, जींद ने दूसरा, हिसार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं छात्र वर्ग की फैंसी ड्रेस में महेंद्रगढ़ पहले, सिरसा दूसरे और मेवात तीसरे स्थान पर रहा, जबकि छात्रा वर्ग में सिरसा पहले, महेंद्रगढ़ दूसरे और यमुनानगर तीसरे स्थान पर रहा। जबकि छात्र वर्ग के सोलो डांस में सोनीपत पहले, जींद दूसरे, सिरसा तीसरे स्थान पर रहा और छात्रा वर्ग में सोनीपत पहले, महेंद्रगढ़ दूसरे और कैथल तीसरे स्थान पर रहा।

छात्र वर्ग रागनी में महेंद्रगढ़ पहले, फतेहाबाद दूसरे और कैथल तीसरे स्थान पर रहा। वहीं छात्रा वर्ग में जींद पहले, महेंद्रगढ़ दूसरे और रोहतक ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। इसके अलावा छात्र वर्ग के ग्रुप डांस में महेंद्रगढ़ ने पहला, जींद ने दूसरा, सिरसा ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि छात्रा वर्ग में महेंद्रगढ़ पहले, रोहतक दूसरे और जींद तीसरे स्थान पर रहा।
छात्र वर्ग के ग्रुप सोंग में सोनीपत पहले, रोहतक दूसरे और कुरुक्षेत्र तीसरे स्थान पर रहा, जबकि छात्रा वर्ग में महेंद्रगढ़ पहले, पंचकूला दूसरे और जींद तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिताओं के आयोजन के पश्चात जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने विजेता प्रतिभागियों को अग्रसेन पब्लिक स्कूल में सम्मानित किया।
22 जिलों के 4500 स्कूली खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा : विनोद कौशिक
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक का कहना है कि पांचवीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में 22 जिलों के 4500 स्कूली खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। तीसरे दिन कई प्रतियोगिताओं में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। प्रतियोगिताओं के बाद विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। स्कूली खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया था।