रोहतक में आज स्टेट पेंशनर्स की बैठक: 65-70 और 75 वर्ष की आयु के बाद 10-15 व 20% पेंशन वृद्धि की मांग

Parmod Kumar

0
144

हरियाणा के रोहतक शहर में स्थित मान सरोवर पार्क के सीनियर सिटीजन क्लब में हरियाणा राज्य पेंशनर्स समाज की बैठक होगी, जिसमें पेंशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर मंथन किया जाएगा। साथ ही मांग को पूरा करवाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी, ताकि प्रदेशभर के पेंशनर्ज की लंबे समय से चली आ ही मांग को मनवाया जा सके। बैठक में हरियाणा राज्य पेंशनर्स समाज के राज्य प्रधान देवराज नांदल, चेयरमैन मेहर सिंह नैन, कार्यकारी प्रधान राजबीर बजाड़, प्रधान महासचिव ईश्वर सिंह सैनी आदि उपस्थित रहेंगे। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान देवी सिंह देशवाल व महासचिव शमशेर सिंह सिवाच करेंगे। बैठक में हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी व उदासीनता के खिलाफ रोष प्रकट किया जाएगा। उनका कहना है कि चुनाव घोषणापत्र में भाजपा व जजपा ने हरियाणा पेंशनर्स को 65, 70, 75 वर्ष की आयु के बाद दूसरे राज्यों की तरह क्रमशः 10%, 15% व 20% प्रतिशत पेंशन वृद्धि नियम बनाने की घोषणा की थी। साथ ही घोषणा पत्र में 1000 फिक्स मेडिकल भत्ते को 3000 संशोधित करना, फैमिली पेंशनर्स को LTC का लाभ देना, सभी बीमारियों का कैशलैस इलाज करना शामिल था। सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज बैठक में कठोर निर्णय लेगा।