रोहतक पीजीआई संस्थान की ओपीडी में ऑर्गन डोनेशन काउंसिलिंग क्लीनिक भी शुरू किया जा रहा है। यह क्लीनिक प्रत्येक बुधवार को को ओपीडी के प्रथम तल पर लगाया जाएगा। यहां चार चिकित्सक मौजूद रहेंगे। ये जरूरतमंद या लोगों की काउंसिलिंग करेंगे।
प्रदेश का सबसे बड़ा चिकित्सा केंद्र पीजीआईएमएस (स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान) स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई इबारत लिखने जा रहा है। यहां जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हो जाएगा। इसके लिए मरीजों के पंजीकरण भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में संस्थान की ओपीडी के प्रथम तल पर किडनी ट्रांसप्लांट क्लीनिक शुरू किया गया है। मंगलवार व वीरवार को लोगों को किडनी ट्रांसप्लांट की जानकारी देकर जागरूक बनाया जाएगा।
पीजीआईएमएस संस्थान प्रबंधन ने किडनी प्लांट क्लीनिक शुरू कर दिया है। मंगलवार को इस संबंध में संस्थान के अधिकारियों ने निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत क्लीनिक लोगों को किडनी व अंगदान के संबंध में जानकारी देकर जागरूक बनाएगी। यहां चिकित्सक प्रत्येक मंगलवार व वीरवार को तैनात रहेंगे। चिकित्सक लोगों को ट्रांसप्लांट संबंधी सभी जानकारी मुहैया कराएंगे। यहां कोई भी व्यक्ति किडनी या अंग दान संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
बुधवार को ऑर्गन डोनेशन काउंसिलिंग क्लीनिक लगेगा
संस्थान की ओपीडी में ऑर्गन डोनेशन काउंसिलिंग क्लीनिक भी शुरू किया जा रहा है। यह क्लीनिक प्रत्येक बुधवार को को ओपीडी के प्रथम तल पर लगाया जाएगा। यहां चार चिकित्सक मौजूद रहेंगे। ये जरूरतमंद या लोगों की काउंसिलिंग करेंगे। ब्रेन डेड मरीजों के परिजनों को भी अंगदान के लिए प्रेरित कर गंभीर मरीजों को नया जीवन देने का प्रयास किया जाएगा।
अधिकारी के अनुसार
संस्थान में किडनी व अन्य अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए किडनी ट्रासप्लांट क्लीनिक व ऑर्गन डोनेशन काउंसिलिंग क्लीनिक शुरू किए गए हैं। संस्थान में नेफ्रोलॉजिस्ट व सर्जन ने कार्यभार संभाल लिया है। जल्दी किडनी ट्रांसप्लांट भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए अधिकारी प्रयासरत हैं।