भारतीय शेयर बाजार ने आज मंगलवार को हरे निशान में शुरुआत की है. सुबह करीब 10:36 बजे सेंसेक्स 921.62 अंक (1.19%) की बढ़त के साथ 78,262.63 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी भी 271.90 अंक (1.18%) चढ़कर 23,725.90 पर था. बाजार का रुझान आज सकारात्मक दिखाई दे रहा था.
अन्य सेक्टरों का प्रदर्शन
सेंसेक्स पैक में प्रमुख रूप से एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एम एंड एम, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस और पावर ग्रिड जैसे शेयरों में तेजी रही. इन कंपनियों के शेयरों ने बाजार की बढ़त में योगदान दिया. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और बजाज फिनसर्व जैसे कुछ शेयरों में गिरावट आई और ये टॉप लूजर रहे.
मीडिया और रियल्टी शेयरों में तेजी
आज के शुरुआती कारोबार में मीडिया और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में 2% से ज्यादा की बढ़त रही, जिससे इन सेक्टरों में निवेश करने वालों को अच्छा फायदा हुआ.
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में भी सामान्य रूप से तेजी का माहौल था. शंघाई को छोड़कर, अन्य प्रमुख एशियाई बाजार जैसे जकार्ता, टोक्यो, सोल, बैंकॉक और हांगकांग में सकारात्मक रुझान रहा. वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार पिछले कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए थे.
निवेशकों के लिए बाजार का रुझान
हालांकि, बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी तेज सुधार की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. सितंबर में जब बाजार ने रिकॉर्ड ऊंचाईयों को छुआ था, तब से उसकी गति धीमी हो गई है. एफआईआई की बिक्री और वित्त वर्ष 2025 में आय वृद्धि की कमजोर उम्मीदें भी बाजार के सुधार को प्रभावित कर सकती हैं. हालांकि, घरेलू निवेशकों के लिए यह एक सकारात्मक संकेत हो सकता है, क्योंकि डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) ने काफी संख्या में शेयर खरीदे हैं.
विदेशी निवेशकों की भूमिका
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 18 नवंबर को 15,659 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसी दिन 9,190 करोड़ रुपये की खरीदारी की. यह संकेत देता है कि घरेलू निवेशकों का विश्वास बाजार में मजबूत बना हुआ है, जबकि विदेशी निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं.