इस दौरान ट्रैफिक पुलिस टीम ने स्कूल बसों की जांच की। जांच के दौरान कई स्कूल बसें मानक पूरे करते हुए नहीं मिली। टीम को एक निजी स्कूल की बस में सीटों से ज्यादा विद्यार्थी मिले। इसके अलावा एक स्कूल बस बिना परमिट के थी और विद्यार्थियों को लेने जा रही थी। स्कूल बस पर नंबर प्लेट भी नहीं मिली। टीम द्वारा खामियां मिलने पर पांच स्कूल बसों के चालान किए गए। इसके बाद टीम ने फतेहाबाद के भटू रोड स्थित सीमा संस्कार स्कूल में जाकर स्कूल बसों के दस्तावेज जांचे, हालांकि जांच के दौरान दस्तावेज पूरे मिले। सब इंस्पेक्टर हेतराम ने बताया कि स्कूल में जाकर दस्तावेज जांचे जा रहे हैं और छुट्टी के बाद भी अभियान चलेगा।
फतेहाबाद में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, स्कूल बसों की गहनता से जांच, पांच चालान काटे
Parmod Kumar