सिरसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल का आज रतिया हलके के गांव नागपुर में जोरदार विरोध हुआ, दरअसल, सुनीता दुग्गल यहां स्वास्थ्य कैम्प का उद्धघाटन करने के लिए गयी थी, यहां गांव के शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के सदस्यों ने उनके सामने माइक से नारे लगाए, युवाओं का आरोप था की गांव की जमीन पर बीजेपी के कार्यकर्ता कब्जा कर रहे हैं जबकि युवा वहां लाइब्रेरी स्थापित करना चाहते थे, सुनीता दुग्गल ने युवाओं से माइक लेकर अपनी बात रखने का भी प्रयास किया लेकिन जोरदार विरोध के चलते वो वहां से निकल गयी, इस दौरान वहां भारी पुलिस बल तैनात भी पहुंचा, देखिये ये वीडियो
सांसद सुनीता दुग्गल का जोरदार विरोध, रतिया हलके के गांव में युवाओ ने लगाए नारे!
Parmod Kumar















































