मल्लिका शेरावत की फिल्म RK/RKAY का दमदार ट्रेलर रिलीज, 22 जुलाई को आएगी फिल्म

Parmod Kumar

0
237

रजत कपूर के निर्देशन में बनी अपकमिंग इंडियन मूवीमेकिंग कॉमेडी RK/RKAY एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को फिल्मी दुनिया से जुड़े एक रहस्य के अंदर ले जाएगी। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो एक सस्पेंस के साथ दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजूबर करता है। यह फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इसके साथ ही फिल्म कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में पहले ही अपनी छाप छोड़ चुकी है, जिसमें शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, फ्लोरेंस में रिवर टू रिवर फेस्टिवल, बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल, ऑस्टिन फिल्म फेस्टिवल और पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं। इस फिल्म को प्रियांशी फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में मल्लिका शेरावत, कुब्रा सैत, रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा, ग्रेस गिरधर और वैशाली मल्हारा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।