कस्बा बाबैन के गांव कंदौली के पास बाइक सवार एक स्कूली छात्र की हादसे में मौत हो गई जबकि उसकी चचेरी दो बहने घायल हो गई। तीनों ही बाबैन के स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र है और हर रोज की तरह बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे।
कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे में छात्र की मौत: चचेरी दो बहनें घायल, तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे
parmodkumar















































