एक गांव की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा के शव को मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के मोर्चरी विभाग में रखा गया है। जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार को बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। पुलिस ने मृतक छात्रा के भाई के बयान पर असरावां गांव के एक युवक, उसकी पत्नी व मां के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी बहन हिसार कॉलेज में पढ़ती थी। वहां पर उसकी बहन का संपर्क असरावां वासी शुभम नामक युवक से हुआ जो बस स्टैंड के पीछे मोबाइल की दुकान चलाता है। इस दौरान शुभम ने उसकी बहन को शादी का झांसा देकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। उसकी बहन को शादी का झांसा देकर गुमराह करता रहा। मगर शुभम ने पिछले महीने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। जिसका पता उसकी बहन को लगा तो वह 30 जुलाई को वह शुभम के घर असरावां चली गई। वहां पर शुभम, उसकी पत्नी व मां ने उसकी बहन के साथ मारपीट की और धक्के देकर घर से निकाल दिया। जिसकी शिकायत महिला थाना में करवाई गई। मृतक छात्रा के भाई ने बताया कि उसकी बहन 30 अगस्त को आदमपुर पेपर देने गई थी। देर शाम तक घर नहीं आई तो शाम को करीब 6 बजे असरावां निवासी शुभम का मेरे पापा के पास फोन आया कि आपकी बेटी हमारे घर आई हुई है। इसे आकर ले जाओ। वे उसे लेने के लिए जा रहे थे तो थोड़ी देर बाद 112 नंबर गाड़ी से पुलिसकर्मी का फोन आया कि आपकी लड़की की हालत खराब है और वह मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती है। सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज अग्रोहा पहुंच गए तो उसकी बहन को वेंटिलेटर पर रखा हुआ था, जो बेहोश थी। 31 अगस्त को उसकी बहन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना मेडिकल के चिकित्सकों ने पुलिस को दी। मृतक छात्रा के भाई ने असरावां निवासी शुभम उसकी पत्नी व मां पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।



















































