जिले के 10 महाविद्यालयों में दाखिले को लेकर प्रक्रिया चल रही है। वहीं स्नातकोत्तर में भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 25 जुलाई तक आवेदन मांगे गए है और 30 को पहली मेरिट सूची जारी होगी।
बीसीए संकाय पर महाविद्यालय का फोकस : उच्चतर शिक्षा विभाग ने पिछले साल राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ा खेड़ा को बीसीए संकाय अलॉट किया था। इसमें 120 सीटें हैं। पहले साल दाखिले कम हुए। इस साल महाविद्यालय का बीसीए में दाखिले पर फोकस है। पहली मेरिट सूची जारी होने के बाद इसमें 18 दाखिले हुए। प्रिंसिपल डॉ. लखबीर कौर का कहना है कि इस संकाय में दाखिला लेकर छात्राएं अपना भविष्य बना सकती हैं। ये रोजगारपरक संकाय है। इस संकाय में छात्राएं कम्प्यूटर सिस्टम को डिजाइन करना, विकसित करने, डेटाबेस बनाने, नेटवर्क बनाने आदि के बारे में जान पाएंगी।
बहुतकनीकी संस्थानों में आज जारी होगी सीटें : जिले में दो राजकीय बहुतकनीकी संस्थान हैं। यहां अलग-अलग पांच डिप्लोमा कोर्स में 60-60 सीटें हैं। विभाग की तरफ से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को मंगलवार शाम 5 बजे सीट अलॉटमेंट की जाएगी। विभाग की तरफ से पहले कॉलेज और डिप्लोमा कोर्स को लेकर विकल्प मांगे गए थे। सीट अलॉटमेंट के बाद विद्यार्थी 19 तक दाखिला ले पाएंगे।