9वीं और 11वीं की परीक्षा किताब खोलकर दे सकेंगे छात्र, सीबीएसई कर रहा बड़े बदलाव की तैयारी !

parmod kumar

0
17

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव करने वाला है। सीबीएसई ने फैसला किया है कि 9वीं और 11वीं की परीक्षा ओपन बुक आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं के छात्रों को शामिल नहीं किया गया है। कुछ चुनिंगा स्कूलों में यह परीक्षा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जाएगी।

 

CBSE अधिकारियों के अनुसार, ओपन बुक एग्जाम के फॉर्मेट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षाओं के दौरान आयोजित किया जाएगा। बोर्ड अधिकारियों ने कहा कि इसे कितने स्कूलों में आयोजित किया जाएगा। इस पर काम किया जा रहा है।

 

इससे पहले सीबीएसई ने बीते दिसंबर में आयोजित गवर्निंग बॉडी की बैठक के दौरान ओबीई पर निर्णय लिया था। मीटिंग के दौरान अंग्रेजी, गणित और साइंस सहित विभिन्न विषयों के लिए ओपन बुक एग्जाम का फॉर्मेट बनाने का फैसला लिया था।