रोडवेज डिपो में शामिल 5 गुलाबी बसों में एक को सिरसा से माधोसिंघाना रूट पर चलाया गया है। जिसमें शनिवार को 32 छात्राएं शिक्षण संस्थानों तक पहुंच सकी। जिन्होंने रोडवेज विभाग से बस पास बनवा रखा था। जबकि 4 गुलाबी बसों को भी जल्द डिमांड वाले मार्गों पर उतारा जाएगा। जिनमें सिर्फ महिलाएं व छात्राएं सफर कर पाएंगे। जिसके लिए विभाग को स्कूल- कॉलेजों की ओर से डिमांड का इंतजार है।उसी के मुताबिक इन बसों के रूट तय किए जाएंगे। गुलाबी बसों को ऐलनाबाद मार्ग के अलावा डबवाली, चौपटा और कालांवाली मार्ग पर चलाने की तैयारी है। डिपो की ओर से संचालित गुलाबी बसों में केवल महिलाएं और छात्राएं ही सफर कर सकेंगी। इन बसाें में छात्राओं का पास भी मान्य होगा। जबकि छात्र या व्यक्ति को गुलाबी बसों में सवार होने की अनुमति नहीं है।
डीआई ओमप्रकाश ने बताया कि गांव माधोसिंघाना की ग्राम पंचायत और कॉलेज प्रशासन से बस चलाने की डिमांड आई थी। जिसके बाद छात्राओं के लिए स्पेशल गुलाबी बस सुबह के समय संचालित की है। जिसका समय भी कालेज, स्कूल और सरकारी कार्यालयों के समयानुसार तय किया गया है। अन्य 4 बसों को डिमांड अनुसार विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा।
ऐलनाबाद खंड के गांव माधोसिंघाना से सिरसा के बीच पांच गांव में महिला स्पेशल गुलाबी बस का ठहराव होता है। जिसमें गांव कालुआना ढाणी, मंगाला, टीटूखेड़ा व भंभूर की छात्राओं को राहत मिली है। बस पास धारक 32 से ज्यादा छात्राएं इसमें सवार होकर समयानुसार शिक्षण संस्थान पहुंच पाती हैं।
गुलाबी बसें स्पेशल महिलाओं और छात्राओं के लिए चलाई जाएंगी। जिसमें एक बस को गांव माधोसिंघाना से सिरसा तक चलाया गया है। जल्द अन्य 4 बसों को विभिन्न रूटों पर उतारा जाएगा। ताकि महिलाएं व छात्राएं इससे लाभांवित हो सकें। – आरएस पूनियां, जीएम, रोडवेज डिपो, सिरसा।