हरियाणा के सिरसा जिले के गांव कर्मशाना में एक महिला किसान ने जो कर दिखाया, वह सबके लिए उदाहरण है, महिला सुमित्रा ने अपनी ढाई एकड़ जमीन पर झींगा मछली की खेती की, अपनी जमीन पर जोहड़ तैयार करके खेती शुरू की, 112 दिन में ही महिला किसान ने 31 लाख रूपये की फसल बेची है, इतना ही नहीं मत्स्य विभाग ने महिला को सब्सिडी के तोर पर 8लाख रूपये दिए है, जानिए इसके बारे में, देखिये ये वीडियो प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह





































