हरियाणा में मेरा पानी मेरी विरासत योजना को लेकर सिरसा ब्लॉक के जो गांव घग्गर नदी पर बसे हुए हैं, उन गांव की रिपोर्ट आज छटे फेज में देखिये, आज सिरसा ब्लॉक की ये अंतिम रिपोर्ट है, आज शमशाबाद पट्टी, केलनिया और झोरड़नाली में पहुंची, इस वीडियो में आप देखेंगे इन गावों में सब्जी की खेती होती है सीवरेज के पानी से, झोरड़नाली के साथ लगते गांव झोतड़ जो कि रानियां खंड में पड़ता है वहां के किसानों कि कुछ जमीन झोरड़नाली में पड़ती है, देखिये ये रिपोर्ट किसानों ने इस फलड़ी मिटटी को लेकर कुछ रोचक बातें बतायीं हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार एक साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
सुन लो किसानों की जुबानी: घग्गर बेल्ट में धान लगेंगे, यहां दूसरी कोई फसल नहीं होती!
Parmod Kumar