सुनीता दुग्गल की रतिया तो अशोक तंवर की नरवाना पर निगाहें| Ashok Tanwar| Sunita Duggal| Sirsa| BJP|

parmod kumar

0
49

लोकसभा के बाद अब विधानसभा चुनावो की तैयारियां चल रही है, नेता अपने अपने इलाके में एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं, कई नेताओं ने चुनावी पत्ते भी खोलने शुरू कर दिए हैं, सिरसा लोकसभा की बात करें तो यहां से बीजेपी के प्रत्याशी रहे डॉ अशोक तंवर की निगाहें अब नरवाना की सीट पर लगी हुई है, यहां से वे कुमारी सेलजा के सामने 15 हजार वोट से हारे थे, यहां से चुनाव तंवर लड़ सकते हैं, इसके अलावा पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का भी विधानसभा चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसको लेकर पहले ही संकेत दे दिए थे, अगर सुनीता दुग्गल चुनाव लड़ती हैं तो उनकी पसंद की सीट रतिया होगी, क्योंकि यहां से उन्होंने 2014 में चुनाव लड़ा था, उस समय वे इनेलो के रविंदर बलियाला के सामने हार गयी थी, अब बलियाला भी बीजेपी में हैं, ऐसे में उनका रास्ता आसान हो सकता है, क्योंकि यहां से बीजेपी के विधायक लक्ष्मण नापा हैं, उनका कोई विरोध भी नहीं है, ऐसे में क्या बीजेपी उनकी टिकट काटकर सुनीता दुग्गल को देगी या फिर दुग्गल के लिए कोई और सीट तलाशी जाएगी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|