नितेश तिवारी की ‘रामायण’ बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. साई पल्लवी सीता के रोल में दिखेंगी. हाल ही में रणबीर कपूर ने बताया कि उन्होंने ‘रामायण’ के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है. अब फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. खबर थी कि सनी देओल ‘रामायण’ में हनुमान का रोल निभा सकते हैं. अब एक्टर ने खुद कन्फर्म कर दिया है कि वह इस फिल्म का हिस्सा हैं.
SCREEN को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया कि वह नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘रामायण एक लंबा प्रोजेक्ट है क्योंकि वे इसे उसी तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे अवतार और प्लैनेट ऑफ द एप्स फिल्में बनाई गई थीं. सभी टेक्नीशियंस इसका हिस्सा हैं. राइटर और डायरेक्टर को ये बात अच्छे से पता है कि उन्हें फिल्म कैसे बनानी है और साथ ही किरदारों को कैसे प्रेजेंट करना है.’ हालांकि, सनी देओल ने ‘रामायण’ में अपने किरदार को लेकर कोई जानकारी नहीं दी.
कमाल का होगा रामायण का वीएफएक्स
सनी देओल ने बताया कि ‘रामायण’ के विजुअल्स कमाल के होंगे. उन्होंने कहा, ‘आपको ऐसे स्पेशल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे, जो आपको यह विश्वास दिलाएंगे कि यह घटनाएं वास्तव में हुई हैं, बजाय इसके कि आपको लगे कि ये स्पेशल इफेक्ट्स हैं. सच कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि यह कमाल का होने वाला है और हर कोई इसे पसंद करेगा.’
पहले पार्ट की शूटिंग कंप्लीट
इससे पहले रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान रणबीर कपूर ने ‘रामायण’ फिल्म को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. रणबीर कपूर ने कहा, ‘इसमें दो पार्ट हैं और मैंने पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है. जल्द ही दूसरे भाग की शूटिंग करूंगा. इस कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है. राम का किरदार निभाना मेरे लिए एक सपना है. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सब कुछ है. यह भारतीय संस्कृति के बारे में सिखाती है. यह परिवार और पति-पत्नी के रिश्ते के बारे में है.’
दो पार्ट में रिलीज होगी ‘रामायण’
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ‘रामायण’ के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की एक तस्वीर लीक हुई थी. इस फिल्म को नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं. यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट साल 2027 में रिलीज किया जाएगा.