एनईपी और पुरानी स्कीम वाले ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की सप्लीमेंट्री एक्जाम अक्टूबर में कराएगी !

parmod kumar

0
24

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष की पूरक परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जहां एनईपी और पुरानी स्कीम वाले स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा एक साथ करवाई जाएगी। विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा अक्टूबर दूसरे सप्ताह में रखी है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने दस दिनों के भीतर परीक्षा संपन्न करवाने पर जोर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक दोनों परीक्षाओं को लेकर अलग-अलग सेंटर बनाए जाएंगे।

विद्यार्थियों का कहना था कि परीक्षा नहीं होने से कॉलेजों में प्रवेश स्थायी होना बाकी है। इस संबंध में परीक्षा और गोपनीय विभाग के अधिकारियों ने बैठक बुलाई, जिसमें पूरक परीक्षा करवाने पर मंथन किया। अधिकारियों ने कहा कि कुछ दिन पहले ही विद्यार्थियों ने रिव्यू के तहत कॉपियां देखी है।

 

इस काम में विश्वविद्यालय को महीने भर लगेंगा, क्योंकि बीए, बीकाम, बीएससी अंतिम वर्ष के पांच हजार विद्यार्थियों की कॉपियां है। वैसे पुराने स्कीम के अंतर्गत स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा 15 अगस्त तक संपन्न होगी। चार हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट सितंबर तक आएगा।