सिरसा फ्रूट एसोसिएशन के प्रधान बने सुरेंदर बजाज, फिर से रानियां रोड मंडी में बिकेगा फ्रूट!

Parmod Kumar

0
443
हरियाणा के सिरसा में पिछले कई दिनों से सब्जी और फ्रूट मंडी के आढ़तियों के बीच तनातनी चल रही थी, प्रशासन कोरोना के चलते कपास मंडी में फ्रूट मंडी लगाने की बात कह रहा था, लेकिन इस बीच आज फ्रूट मंडी के आढ़तियों ने मिलकर अपना नया प्रधान चुन लिया है, आढ़तियों ने सुरेंदर बजाज को प्रधान बनाया है, आढ़तियों ने कहा है अब फिर से रानियां रोड स्थित सब्जी मंडी में ही पहले की भांति फ्रूट बेचा जायेगा, देखिये ये वीडियो क्या बोले फ्रूट एसोसिएशन के नए प्रधान