कुलदीप के समर्थ में उतरे सुरजेवाला, भूपेंद्र हुड्डा को किया ट्विटर पर अनफॉलो!

Parmod Kumar

0
270

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बदले जाने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने अपना गुस्सा ट्विट्टर पर जाहिर किया, इसके बाद कुलदीप के समर्थन में रणदीप सुरजेवाला भी उतरे, वो बोले कि कुलदीप बेहतर अध्यक्ष होते, वे अच्छे नेता हैं, कुलदीप जैसे नेताओं की कांग्रेस को जरुरत है, ऐसा कहने के कुछ घंटों बाद सुरजेवाला ने अपने ट्विटर हैंडल से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा को अनफॉलो कर दिया, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि कुछ और नेता भी कुलदीप का समर्थन कर सकते हैं, वहीं, कुलदीप बिश्नोई भी कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं, उनके सामने दो विकल्प हैं, बीजेपी और आम आदमी पार्टी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह