सुशील गुप्ता ने दिया CHD-SYL पर ये जवाब, खट्टर-हुड्डा साहब सुन लें, चंडीगढ़ पर भी हमारा आधा हक़!

Parmod Kumar

0
443

आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने आज सिरसा में कई कार्यक्रमों में शिरकत की, रचना पैलेस में उन्होंने कांग्रेस में रहे कुलदीप गदराना और श्यामलाल मेहता को आप में शामिल किया, इस दौरान उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए चंडीगढ़ और एसवाईएल को लेकर भी अपनी सपष्ट बात की, कहा की खट्टर-हुड्डा सुन ले, चंडीगढ़ पर हरियाणा का आधा हक़ है, जो हम लेकर रहेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह