कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्या पर विपक्ष केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं पर तंज कस रहा है। भाजपा नेता बलदेव राज शर्मा के बयान पर हरियाणा के आप सांसद एव प्रभारी सुशील गुप्ता ने इन हत्याओं और बयान की आलोचना की है।सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा नेताओं की बेशर्मी देखिए। कश्मीर में लोगों की हत्याएं होना उनके लिए छिटपुट घटनाएं हैं। जिम्मेदारी लेने की बजाए भाजपा का कहना है कि हत्याएं पिस्तौल से हो रही हैं। लोगों को मारने के लिए एके 47 या ग्रेनेड का प्रयोग नहीं हो रहा है। भाजपा नेता बलदेव राम शर्मा ने कहा था कि छोटी किलिंग की बात भी सरकार और प्रशासन पर आती है। इन घटनाओं के पीछे का मकसद है कि कश्मीरी पंडित फिर से जम्मू में आ जाएं। हमारा मकसद है कि हम पलायन को भी रोकें और उग्रवाद को भी। कोई आदमी घर से तमंचा लेकर किसी को गोली मार दे तो यह उग्रवाद की बड़ी घटना नहीं है। वह एके47 और ग्रेनेड लेकर नहीं आया, आर्मी पर किसी ने हमला किया। मैं दावा करता हूं कि आने वाले वक्त में इन सब चीजों पर कंट्रोल होगा। आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के खिलाफ 26 जून रविवार को जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट होगा। उसकी ललकार के लिए 7 जून मंगलवार को कैथल, असंध, करनाल में लोगों से जनसंपर्क किया जाएगा। बता दें कि कश्मीरी पंडितों की हत्या के विरोध में नवीन कश्मीर के लाल चौक पहुंचे थे और कश्मीरी पंड़ितों को प्रदर्शन में शामिल होकर केंद्र सरकार से उन्हें एके 47 राइफल देने की मांग कर चुके हैं, ताकि कश्मीरी अपनी रक्षा कर सकें।
सुशील गुप्ता बोले- भाजपा नेता बेशर्म, कह रहे हत्याएं AK-47 से नहीं पिस्तौल से हुई
Parmod Kumar