स्वर्णकार समाज ने प्रतिष्ठान बंद कर फूंका पाकिस्तान का पुतला

0
4

स्वर्णकार समाज ने प्रतिष्ठान बंद कर फूंका पाकिस्तान का पुतला

 

सिरसा। स्वर्णकार समाज ने पहलगाम की घटना के विरोध में शनिवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। तहसील प्रधान लीलाधर सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज के जिला प्रधान प्रभु भामा के आह्वान पर आज जिलेभर में स्वर्णकार समाज से जुड़े प्रतिष्ठान बंद रहे।

 

 

 

उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना की अति निंदनीय है। सरकार घटना को लेकर एक्शन मोड में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को सबक सिखाने के लिए प्लान तैयार कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे आतंकियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

 

 

 

सोनी ने कहा कि पूरा देश इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री की ओर देख रहा है कि वो आतंकियों को ऐसा सबक सिखाएं कि फिर से कोई आतंकी भारत देश की तरफ आंख उठाकर न देख सकें। इस मौके पर जिला प्रधान प्रभु भामा ने कहा कि यह हमला पहलगाम पर नहीं, अपितु भारत देश पर हुआ है। बार-बार हो रहे हमले देश की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हंै,

 

 

इसलिए आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस रणनीति बनाकर मुंह तोड़ जवाब देना जरूरी है। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुखविंद्र सोनी, पूर्व प्रधान सज्जन, सुरजीत प्रधान, दीपक हॉलमार्क, अनिल खारिया कार बाजार, संदीप एसडीओ, योगेश, रामशरण, सूर्या, बंसीलाल, ओम डाबर, सतपाल सूर्या, दीपक एमसी, शंकर भुण, विजय भुण, संदीप गर्ग सहित स्वर्णकार समाज के लोग उपस्थित थे।