टोक्यो ओलंपिक्स का सोमवार को चौथा दिन है। अब तक भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। पहले दिन मीराबाई चानू ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया था। ताजा खबर यह है कि ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली फेंसर (तलवारबाज) अपनी पहला बाउट जीतने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं। यह कामनाम कर दिखाया है सीए भवानी देवी ने, जिन्होंने सोमवार को टोक्यो 2020 में अपने ऐतिहासिक ओलंपिक पदार्पण की विजयी शुरुआत की। 27 वर्षीय भवानी देवी ने शानदार शुरुआत करते हुए ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हरा दिया। मुकाबले की शुरुआत में देरी के बावजूद, भवानी देवी ने अपना संयम बनाए रखा और 8-0 की निर्णायक बढ़त ले ली थी। हालांकि अगले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नंबर 3 मैनन ब्रुनेट ने उन्हें 15-7 से हराया।
भारत के अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय ने सोमवार को पुरुष तीरंदाजी टीम स्पर्धा के 16वें राउंड में कजाकिस्तान पर 6-2 से आसान जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना बहुप्रतीक्षित कोरियाई खिलाड़ियों से होगा।