तापसी पन्नू अपने फैंस के बीच नायाब एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. तापसी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अलग अलग तरह की फिल्में फैंस के सामने पेश करती हैं. अब आज आधिकारिक घोषणा हो गई है कि तापसी की नई फिल्म रश्मि रॉकेट ओटीटी पर रिलीज होगी.
तापसी की इस अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट की जब से घोषणा की गई है, तभी से फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आज साफ कर दिया गया है कि फिल्म सिनेमाघरों की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होने वाली है.
कब रिलीज होगी रश्मि रॉकेट (rashmi rocket)
आपको बता दें कि तापसी पन्नू स्टारर ये फिल्म दशहरे के मौके पर 15 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगी. अब जब फिल्म फैंस को घर बैठे ही देखने को मिलने वाली है, तो इससे वह खासा खुश हैं.
रश्मि रॉकेट रॉनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी व मैंगो पीपल मीडिया द्वारा निर्मित गया है. आपको बता दें कि फिल्म में एक युवा लड़की की कहानी को दिखाया गया है जो एक छोटे से गांव से आती है. उसके अंदर एक खास तोहफा भगवान ने दिया हुआ है. फिल्म में वह एक दौड़ (धावक) लगाने वाली लड़की के रूप में दिखाई देंगी. इस फिल्म में तापसी एक नए लुक में दिखाई देंगी.
आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित रश्मि रॉकेट दरअसल नंदा पेरियासामी की एक मूल कहानी पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान खुद तापसी ने भी सोशल मीडिया के जरिए किया है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा है कि ये चुनौतियों भरी रेस शुरू हो चुकी है और अब रावण दहन पे ही आके रुकेगी । बहुत कुछ नष्ट करना है रश्मि को इस साल .
यहां देखें तापसी का पोस्ट
एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि रश्मि के साथ इस रेस में ऑन और ट्रैक के बाहर दौड़ने के लिए तैयार हो जाइए. इसमें आपकी आवश्यकता होगी,#RashmiRocket 15 अक्टूबर 2021 को केवल @zee5 . पर उड़ान भरने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि फिल्म में तापसी के अलावा सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पेन्युली और सुप्रिया पिलगांवकर भी हैं.