ताई ने जमकर किया डांस, गाया ‘म्हारा लग गया चौटाला स हेत’, यहां इनेलो को नाच नाचकर मिल रहे वोट!

Parmod Kumar

0
644
हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सड़कनामा की चुनाव यात्रा गांव माखोसरानी में पहुंची, यहां गांव के बस स्टैंड पर बुजुर्ग महिलाओं ने किया जमकर डांस, गीत गाये, ‘म्हारा लग गया चौटाला स हेत’ यहां महिलाओं ने बोला वोट हमेशा ही चश्मा पर जाता है, इस बार भी चौटाला को जायेगा, यहां इनेलो को नाच नाचकर मिल रहे हैं वोट, देखिये क्या बोली बुजुर्ग महिलाएं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह