Dhanak के हलके में Abhay Choutala की दहाड़, सिक्योरिटी ले लो, मुझे किसानों के बीच जाने का डर नहीं!

Parmod Kumar

0
541
हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना हलके में किसान मजदूर पंचायत में पहुंचे अभय सिंह चौटाला, जेजेपी पर साधा निशाना, बोले: यहां हरी चुनरी चौपाल होती थी, कई लोग बीजेपी को जमना पार कहने की बात करते थे, खुद गोदी में जा बैठे, किसान आंदोलन को मजबूत करो, मंत्री जी पर भी बोले: आपने विधायक बनाया, क्या किया? मेरी सिक्योरिटी वापिस लेली, सोचते थे हरियाणा में कैसे घूमेगा, मुझे किसानों के बीच जाने का क्या डर है, दिक्कत तो आपको है? मेरे सामने बैठे जवान मेरी ताकत है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह