हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान के बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने किया पलटवार, उदयभान ने कहा था कि डॉ तंवर दलबदलू हैं, अब आम में सिर्फ गुठली बची है, आज डॉ अशोक तंवर ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे दलबदलू कहने वाले खुद जीरो है, वो आयाराम गयाराम भूल गए, कांग्रेस में पहली बार हुआ है, जब प्रभारी आना चाहता है लेकिन उसको बुलाने के लिए कोई तैयार नहीं, मेरे समय में प्रभारी आते ही नहीं थे लेकिन अब कोई बुलाता नहीं, देखिये ये वीडियो
तंवर बोले: उदयभान जीरो, मुझे दलबदलू कहने वाले आयाराम गयाराम भूल गए!
Parmod Kumar
- Advertisement -















































