सिरसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बनाने के बाद डॉ अशोक तंवर देर शाम को सिरसा पहुंचे, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, तंवर ने कहा कि फिजा बदली हुई है, इस बार बीजेपी 400 पार होगी, उन्होंने कहा कि सारे काम मेरे टिप्स पर है, कुछ हमने करवाए, कुछ आपके करवाए, मैंने तो किसी का कुछ बिगाड़ा नहीं, किसी को थाने में पिटवाया नहीं, पिटवाया हो तो बताओ, बोले: मैं तो कोहलू का बैल हूँ, अपना भी तेल निकालूंगा और वैसे भी तेल निकालेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
BJP नेताओं के बीच तंवर बोले| मैं कोलू का बैल| तेल निकालकर दूंगा| Ashok Tanwar| Sirsa Loksabha 2024|
Parmod Kumar













































