तरुण भंडारी बने सीएम के राजनीतिक सचिव

0
91

तरुण भंडारी बने सीएम के राजनीतिक सचिव

TheSadaknama.com

बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण भंडारी को मुख्यमंत्री नायब सैनी का राजनितिक सचिव नियुक्त किया गया है, भंडारी इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रिंसिपल मिडिया सलाहकार भी रहे हैं, वो खट्टर साहब के बेहद करीबी लोगों में एक माने जाते हैं, खट्टर साहब के साथ हेलीकाप्टर में चलने वाले भंडारी गेम चेंजर माने जाते हैं,

 

 

ये बताया जाता है की तरुण भंडारी ने बीजेपी में कई बड़े नेताओं की इंट्री करवाने में बड़ी अहम् भूमिका निभाई है, कांग्रेस के नेताओं पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है, कई नेताओं की कांग्रेस से बीजेपी में इंट्री करवाने में कड़ी का काम किया है, प्रदेश में बीजेपी की सरकार तीसरी बार आने के पीछे मनोहर लाल खट्टर के इस ‘सेवक

 

 

‘ की भूमिका भी अच्छी खासी रही है, करीब एक साल पहले हिमाचल प्रदेश की सुखू सरकार को भी इसी ‘सेवक’ ने गिराने का प्लान तैयार कर दिया था, कई विधायक लेकर वो चंडीगढ़ में रहे, कांग्रेस की सुखु सरकार ने उनके खिलाफ केस दर्ज भी करवा दिया था, पंचकूला के रहने वाले तरुण भंडारी प्रदेश में मीडिया और नेताओं पर मजबूत पकड़ रखते हैं, इससे पहले तरुण भंडारी को राज्यसभा में भेजने की चर्चा भी चली थी लेकिन मौके पर रेखा शर्मा का नाम आ गया, अब सीएम के राजनीतिक सचिव की जिम्मेदारी उनको दी गयी है|