नशामुक्त प्रदेश के लिए बनेगी टास्क फोर्स

parmod kumar

0
245

अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर सीएम मनोहर लाल ने की अभियान की शुरुआत

नशामुक्त प्रदेश के लिए बनेगी टास्क फोर्स

पंचकूला में सोमवार को नशीले पदार्थों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। इस मौके गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे।

हरियाणा सरकार ने सोमवार को प्रदेश को नशामुक्त बनाने के अभियान का आगाज़ किया। प्रदेश से नशे को पूरी तरह से मिटाने की सरकार कोशिश करेगी। सरकार के इस लक्ष्य में धार्मिक गुरु और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठन भी सहयोग करेंगे। सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के मौके पर पंचकूला में विभिन्न धर्मगुरुओं की मौजूदगी में इस अभियान का श्रीगणेश किया। इससे पहले सीएम ने 5 मई को अपने जन्मदिन के मौके पर संत समाज के साथ मिलकर नशामुक्ति के संकल्प को को शुरू किया था।

अभियान के तहत सरकार के साथ संत समाज सहयोगात्मक तरीके से नशा पीड़ितों को जागरूक कर उन्हें समाज में मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेंगे और नागरिकों को भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताएंगे, ताकि कोई व्यक्ति नशे का आदि न बने। नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सोमवार को पंचकूला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, दयानंद महाराज, राघवानंद महाराज, साध्वी अमृता दीदी, रविशा महाराज, बाबा जितेंद्रपाल सोढ़ी, महंत चरण दास, संपूर्णानंद, महंत कर्मजीत सिंह सहित अन्य संत-महात्मा उपस्थित रहे।

सीएम ने कहा कि जो क्षेत्र खासकर सिरसा से लेकर अम्बाला, यमुनानगर, पंचकूला, इस समस्या से प्रभावित हैं, वहां से सभी संस्थाओं को बुलाया है। सरकार साधन उपलब्ध करवा सकती है। इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवा सकती है और योजनाओं में सहयोग कर सकती है, लेकिन जनजागरण का काम सामाजिक लोग ही कर सकते हैं। उन्होंने ऐलान किया कि नशामुक्त हरियाणा अभियान के तहत एक टास्क फोर्स बनाई जाएगी। सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं, सरकार के प्रतिनिधि व पुलिस अधिकारी तथा संबंधित विभागों के प्रतिनिधि टास्क फोर्स का हिस्सा होंगे। उन्होंने बताया कि दवाओं की अवैध बिक्री को रोकने हेतु मोबाइल एप ‘साथी’ बनाया है। अपराधिक गतिविधियों के डेटाबेस के लिए सॉफ्टवेयर हॉक विकसित किया है तथा पंचकूला में अंतरराज्यीय ड्रग सचिवालय की स्थापना की है। राज्य सरकार जन जागृति के लिए विशेष जागरूकता अभियान चला रही है। इसके लिए ग्राम से राज्य स्तर तक मिशन टीमों का गठन किया है। उन्होंने कहा, समय-समय पर संत समाज से भी आह्वान किया गया है कि जिन क्षेत्रों में समस्याएं हैं, वहां लोगों के बीच में जाएं और मार्गदर्शन कर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए डेटा भी इकट्ठा किया जा रहा है।

101 करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ किए नष्ट

पंचकूला (हप्र):मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर राज्य भर में लगभग 101 करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थों का निस्तारण किया गया है। पंचकूला में सोमवार को 25 करोड़ रुपये के मादक पदार्थों का निस्तारण किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल यहां गांव बागवाला में मादक पदार्थों के निस्तारण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर गृह मंत्री अनिल विज, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद, पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल भी उपस्थित रहे।