टाटा मोटर्स की कर्व ईवी का लोगों को लंबे समय से इंतजार था और अब 7 अगस्त को यह लॉन्च हो रही है। लॉन्च से पहले टाटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे की काफी चर्चा हो रही है और इसकी काफी वजहें भी हैं। कंपनी द्वारा एक्सटीरियर की जानकारी सामने आने के बाद अब इसके बैटरी पैक ऑप्शंस की गैर आधिकारिक जानकारी सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा कर्व ईवी को स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। जहां स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में 40.5 kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 465 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं, कर्व ईवी के हायर वेरिएंट में 55 kWh का बैटरी पैक हो सकता है, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज 550 किलोमीटर तक की हो सकती है।
आपको बता दें कि टाटा कर्व ईवी के सभी वेरिएंट को फ्रंट एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलेगा और यह नेक्सॉन ईवी से हर मामले में बेहतर होगी। लुक और डिजाइन के मामले में टाटा कर्व ईवी काफी जबरदस्त है और यकीनन यह अपने सेगमेंट में सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक कार है।